Menu

Disclaimer


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्दालय 1985 में स्थापित विश्व का सबसे बड़ा दूरवर्ती शिक्षण संस्थान है | वर्तमान में इस विश्वविद्दालय के माध्यम से कुल 470 कोर्सेस चलाये जा रहे है | भारत में इग्नू के कुल 60 क्षेत्रीय केंद्र व् 2820 अध्यन केंद्र है | इसी कड़ी में राजकीय महाविद्दालय पांवटा साहिब में सन 2005 में स्थापित अध्यन केंद्र भी सम्मिलित है | अपने शुरुवात में केवल मात्र कुछ अभ्यार्थियों वाला अध्यन केंद्र आज 200+ अभियार्थियों को इग्नू के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करवा रहा है |इग्नू में बढ़ते हुए छात्रों की संख्या को देखते हुए यह आवश्यक है की अभ्यार्थियों को एक ऐसा प्रारूप मिले जिसमे उन्हें आसानी से सभी सूचनाएं उन तक पहुँच सके | इसी दौर में राजकीय महाविद्दालय पांवटा साहिब स्तिथ अध्यन केंद्र संख्या 1133 अपनी एक छोटी सी कोशिश, अपने अध्यन केंद्र की वेबसाईट (http://www.ignoupaonta.blogspot.in) के माध्यम से वे सभी सूचनाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने की एक कोशिश है जिसकी पूछताछ आमतौर पर सभी अध्यन केंद्र में निरंतर होती रहती है | अध्यन केंद्र पांवटा साहिब द्वारा निर्मित वेबसाईट Google Blogger एवं HTML Coding पर आधारित है |